vision5design
एटा और तुलसीदास
Updated: Oct 9, 2019

आपको जानकर आश्चर्य और गर्व होगा कि तुलसीदास की जन्मभूमि एटा है। हां जी, तुलसीदास जी का जन्म एटा जिले के मलावन में हुआ था। प्राचीन नाम सोरों- शूकर श्रेत्र कहलाता था।

गूूगल मैप पर यह एरिया मलावन ही बैैैैठता है।
विकिपीडिया पर इस श्रेत्र को कासगंज, एटा बता गया है, पर जो भी हो जिला एटा ही है।
तो एटा केवल अपने खूखांर खबरों के अलावा रामचरितमानस भी प्रकाशित करता आ रहा है।
सही कहते हैं लोग, एटा जिले का नाम ही काफी है।