vision5design
एटा और स्मार्ट पाॅयन्ट
Updated: Mar 11, 2021
एटा वैसे अपनी ख्याति से ज्यादा कुख्याति के लिए जाना जाता, पर अलीगंज, एटा के शिवराम सिंह जी ने एटा का नाम यूट्यूब पर जन जन के हित के लिए ज्ञानवर्धक सुलभ वीडियोज बनाकर किया।

शिवराम सिंह जी स्मार्ट पाॅयन्ट यूट्यूब चैनल के संस्थापक।
शिवराम सिंह जी द्वारा संचालित यूट्यूब चैनल स्मार्ट पाॅयन्ट पर 487 वीडियोज हैं, चैनल के 308000 सब्सक्रिरायबर हैं 34161631 चैनल व्यूज़ हैं। जो यह भलीभांति दर्शाता है कि उनके इस काम को लोगों ने बहुत उपयोगी पाया और उनके चैनल से जुड़े।

शिवराम सिंह जी अपने चैनल smart point के जरिए बैंकिंग व डिजिटल टेक्नोलॉजी के हिन्दी में वीडियोज बनाकर अपलोड करते थे। उनके स्टेप वाई स्टेप वीडियोज बहुत उपयोगी हैं।
हमें भी इनके चैनल के बारे में एक ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की विधि ढूंढते समय चला। हम एक समस्या के समाधान के लिए उनसे आज संपर्क करना चाहते थे तब हमें उनके असमय गुज़र जाने की बात पता चली। एक ऐसे होनहार व जनहित का कार्य करने वाली प्रतिभावान यूट्यूबर के चले जाने का सुनकर बेहद अफ़सोस हुआ।
उनके बढ़े भाई साहब ने उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक वीडियो के द्वारा यह ख़बर सभी दर्शकों को बताई, साथ ही उन्होंने शिवराम सिंह जी के दोनों बच्चों का परिचय कराया और बताया कि अब स्मार्ट पाॅयन्ट चैनल शिवराम सिंह जी का बड़ा बेटा चलायेगा और सब्सक्रिरायबर से सहयोग बनाये रखने का निवेदन किया।

डिजिटल दुनिया और यूट्यूब पर एटा की धाक जमाने के लिए शिवराम सिंह जी को हमेशा याद किया जायेगा।
आशा है कि उनका बेटा उनके इस कार्य को जारी रखेगा। ईश्वर मदद करे!
यह रहा चैनल का लिंक!👇🏼
https://youtube.com/c/SmartPointUser
रेखाचित्र: टीम (एटा ऑनलाइन डाॅट काॅम)
सभी फोटोज़/ स्क्रीनशाॅट: स्मार्ट पाॅयन्ट यूट्यूब चैनल