vision5design
मेहता पार्क, एटा की लाइब्रेरी और टिक्की - चीला।
Updated: Feb 24, 2020
एटा स्थिति मेहता लाइब्रेरी के आसपास का एरिया मेहता पार्क के नाम से जाना जाता है। पुराने समय में यह लाइब्रेरी अपना अलग महत्व रखती थी।

जब लिखित सूचना और पुस्तकों का जमाना था। आज भी इसकी भव्य गुलाबी बिल्डिंग, इस एरिये को एक शानदार चरित्र प्रदान करती है।
आज मेहता पार्क अपने खाने-पीने की दुकानों यानि कि एटा शहर के स्ट्रीट फूड कल्चर (street food culture) के लिए प्रसिद्ध है।

मेहता पार्क, एटा के चीला - चाॅट, टिक्की - पड़़ाके अपने ख़ास एटा के देशी स्वाद के लिए जाना जाता है।

यहाँ पर चीला - टिक्की की दुकानें पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रहीं हैं।
इस प्रकार की फूड कल्चर ही एटा के स्वाद को एटा का अपनापन देती है।

जब लोग पढाई या नौकरी-व्यापार के लिए एटा से बाहर जाते हैं तो यही स्वाद, यही यादें एटा को मिस करवातीं हैं।
